भईया खबरीलाल

खबर सब की है…!!

अभिषेक शर्मा का ICC ने भी माना लोहा

टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के इस विस्फोटक ओपनर ने डेब्यू करने के कुछ समय में ही अपनी तूफानी बैटिंग से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.

हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में अभिषेक ने पाकिस्तान गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी. पहली बार एशिया कप खेलने उतरा यह बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बना.

उनकी काबिलियत का लोहा अब ICC ने भी माना है और पहले से टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 इस बल्लेबाज को अब एक और बड़ा ताज पहना दिया. अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़ा. अभिषेक ने एशिया कप में रनों का अंबार लगाया और तीन अर्धशतकों के साथ 300+ रन बनाने वाले टूर्नामेंट के इकलौते बल्लेबाज रहे. लेटेस्ट ICC टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभिषेक 931 रेटिंग अंक पर पहुंच गए, जो इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा हासिल किए गए सबसे ज्यादा हैं. उन्होंने 919 अंकों की पिछली सर्वश्रेष्ठ रेटिंग को पीछे छोड़ दिया, जो 2020 में इंग्लैंड के दाएं हाथ के डेविड मालन ने हासिल की थी.