कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपए रखी है, जो फिलहाल पहले 2,500 ग्राहकों के लिए लागू होगी. इसके बाद इसकी कीमत 1.38 लाख रुपए तक बढ़ जाएगी. इसका मतलब है कि अभी भी लगभग 1,500 यूनिट्स के लिए ग्राहक इस शुरुआती ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. भारतीय बाजार में हाल के दिनों में VLF मोबस्टर 135 स्कूटर लॉन्च हुआ है. इस स्कूटर को लॉन्चिंग के महज तीन दिन के अंदर 1 हजार से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी है. यानी औसतन हर घंटे इसे करीब 21 बुकिंग्स मिल रही है. ये आंकड़ा बताता है कि युवाओं और स्कूटर प्रेमियों के बीच इसका क्रेज कितना तेजी से बढ़ रहा है.
डिजाइन और फीचर्स ने बना डाला ग्राहकों का फेवरेट
